सीबीएसई बोर्ड का पेपर लीक होने पर जांच समिति गठित

सीबीएसई के 12वीं बोर्ड परीक्षा का आज अकाउंट का पर्चा लीक होने के मामले में शिक्षा निदेशालय ने जांच समिति गठित की है।

Update: 2018-03-15 14:11 GMT

नयी दिल्ली। केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के 12वीं बोर्ड परीक्षा का आज अकाउंट का पर्चा लीक होने के मामले में शिक्षा निदेशालय ने जांच समिति गठित की है।

सीबीएसई ने एक विशेषज्ञ समिति का गठन किया है जो पेपर लीक की जांच करेगा।  दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने ट्वीट करके कहा ''सीबीएसई के 12वीं कक्षा के प्रश्नपत्र लीक होने के बारे शिकायत मिली है। शिक्षा निदेशालय के अधिकारियों को मामले की जांच करने और इस बारे में शिकायत दर्ज करने को कहा गया है।'' 

 सिसोदिया ने कहा कि मामले में तुरंत कार्रवाई होनी चाहिए ताकि सीबीएसई की लापरवाही के कारण मेहनतकश छात्रों को परेशान न होना पड़े।

सूत्रों के अनुसार अकाउंट का सेट-2 का पेपर लीक हुआ है जो कल शाम से ही ये सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा था। जानकारी मिलने पर सीबीएसई ने सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे पेपर की प्रति का जब उनके पास मौजूद प्रश्नपत्र से मिलान किया तो सभी सवाल समान पाए।

Tags:    

Similar News