सीबीएसई:10वीं के नतीजे घोषित
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने मंगलवार को कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए।;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-29 14:22 GMT
नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड(सीबीएसई) ने मंगलवार को कक्षा 10वीं के नतीजे घोषित कर दिए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
मानव संसाधन विकास (एचआरडी) मंत्रालय में स्कूली शिक्षा व साक्षरता सचिव अनिल स्वरूप ने सोमवार को घोषणा की थी कि नतीजे मंगलवार को अपराह्न् चार बजे तक घोषित किए जाएंगे।
हालांकि, सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट सीबीएसईरिजल्ट्स डॉटनिकडॉट इन पर अपराह्न् 1 बजे के कुछ देर बाद ही नतीजे घोषित कर दिए गए।