सुशांत मौत मामले की जांच के लिए जल्द ही मुंबई जाएगी सीबीआई टीम

बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय से हरी झंडी मिलने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम जांच के सिलसिले में मुंबई जाएगी;

Update: 2020-08-20 01:43 GMT

नई दिल्ली। बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के लिए उच्चतम न्यायालय से हरी झंडी मिलने के बाद केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की टीम जांच के सिलसिले में मुंबई जाएगी।

सीबीआई के सूत्रों ने बुधवार को यूनीवार्ता को बताया कि जांच एजेंसी ने मामले से संबंधित सभी जरूरी दस्तावेज बिहार पुलिस से हासिल कर लिए हैं और कुछ लोगों से बातचीत भी की है। जांच एजेंसी की कोई चीज अभी तक माया नगरी मुंबई नहीं पहुंच सकी है लेकिन अब यह जल्दी संभव हो पाएगा।

सीबीआई के प्रवक्ता आर के गौड़ ने बताया कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच जारी है और सीबीआई की एक टीम आगे की जांच के लिए जल्द ही मुंबई का दौरा करेगी। उन्होंने कहा फिलहाल मामले से जुड़े अन्य विवरण साझा नहीं किए जा सकते हैं।

गौरतलब है कि उच्चतम न्यायालय ने आज सुशांत मामले की सीबीआई जांच को हरी झंडी दी है। हालांकि, बिहार सरकार की अनुशंसा पर केंद्र सरकार की मुहर लगने के साथ ही सीबीआई ने जांच का जिम्मा संभाल लिया था।

Full View

Tags:    

Similar News