सीबीआई ने 150 सरकारी विभागों का औचक निरीक्षण किया

सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने सर्तकता विभाग के साथ मिलकर 150 सरकारी विभागों में 'औचक निरीक्षण' किया, ताकि गड़बड़ियों को पकड़ा जा सके। एजेंसी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी;

Update: 2019-08-31 01:30 GMT

नई दिल्ली। सीबीआई (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने सर्तकता विभाग के साथ मिलकर 150 सरकारी विभागों में 'औचक निरीक्षण' किया, ताकि गड़बड़ियों को पकड़ा जा सके। एजेंसी के एक अधिकारी ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

यह जांच सुबह से ही विभिन्न सरकारी विभागों में किए गए, जिसमें रेलवे, बीएसएनएल, शिपिंग, द एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया, कोल माइन्स और कोल फील्ड्स, द फुड कार्पोरेशन ऑफ इंडिया, कस्टम्स, पॉवर, म्यूनिसिपल कॉर्पोरेशन, कैंटोनमेंट बोर्ड्स, परिवहन, केंद्रीय लोक निर्माण विभाग, राज्यों के निदेशालय, आग, उद्योग, जीएसटी, पोर्ट ट्रस्ट्स, ऑडियो-विजुअल पब्लिसिटी निदेशालय, विदेश व्यापार महानिदेशालय, भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण, सरकारी बैंकों समेत अन्य विभाग शामिल थे। 

ये जांच कई शहरों में किए गए, जिसमें श्रीनगर, दिल्ली, जयपुर, जोधपुर, गुवाहाटी, शिलांग, चंडीगढ़, शिमला, चेन्नई, मदुरई, कोलकाता, हैदराबाद, बेंगलुरू, मुंबई, पुणे, गांधीनगर, गोवा, भोपाल, जबलपुर, नागपुर, पटना, रांची, गाजियाबाद, देहरादून, लखनऊ, वड़ोदरा, अहमदाबाद और कोचीन शामिल हैं।

सीबीआई के प्रवक्ता नितिन वकानकर ने कहा, "आज सीबीआई द्वारा भ्रष्टाचार रोधी विशेष अभियान चलाया गया। संयुक्त रूप से 150 से ज्यादा संदिग्ध स्थलों पर औचक निरीक्षण किए गए, जहां आम लोग या छोटे व्यापारी सरकारी मशीनरी में भ्रष्टाचार का सबसे ज्यादा शिकार होते हैं।"

उन्होंने कहा, "संयुक्त जांच में उन स्थानों और बिन्दुओं की पहचान की गई, जहां भ्रष्टाचार सबसे अधिक है, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि भ्रष्टाचार की संभावना कम से कम हो।"

Full View

Tags:    

Similar News