सीबीआई ने तृणमूल के 2 वरिष्ठ नेताओं को किया तलब
नारदा स्टिंग मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंत्री सहित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो वरिष्ठ नेताओं को तलब किया है;
कोलकाता। नारदा स्टिंग मामले की जांच कर रही केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने मंत्री सहित तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) के दो वरिष्ठ नेताओं को तलब किया है। सीबीआई ने पश्चिम बंगाल के पर्यावरण मंत्री शोभन चटर्जी तथा तृणमूल कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं लोकसभा सांसद सौगत रॉय को नोटिस भेजकर क्रमश: 30 अगस्त तथा 31 अगस्त को पूछताछ के लिए अधिकारियों के सामने पेश होने के लिए कहा है।
टीएमसी से दो नेताओं को यह नोटिस राज्य के पंचायत मंत्री सुव्रत मुखर्जी से यहां निजाम पैलेस में सीबीआई अधिकारियों द्वारा साढ़े तीन घंटे से अधिक समय तक पूछताछ के एक दिन बाद भेजा है।
सीबीआई सूत्रों ने बताया कि श्री चटर्जी को कल पूर्वाह्न 11 बजे यहां सीबीआई क्षेत्रीय मुख्यालय निजाम पैलेस में आने को कहा गया है। चटर्जी से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने भी गत महीने आठ घंटों तक पूछताछ की थी।
कोलकता नगर निगम के महापौर रहे चटर्जी ने ईडी अधिकारियों के सामने नारदा न्यूज चैनल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) मैथ्यू सैमुअल के आरोपों को खारिज करते हुए कहा था कि उन्होंने कोई पैसा नहीं लिया था।
ईडी द्वारा उनके बाद उनकी पत्नी को पूछताछ के लिए बुलाये जाने के बारे में उन्होंने कहा कि उनका खाता उनकी पत्नी संचालित करती हैं। सीबीआई ने रॉय को 31 अगस्त को अपने दफ्तर बुलाया है। इसके साथ ही सीबीआई ने नारदा न्यूज के सीईओ को भी नोटिस भेजा है।
रॉय को सीबीआई द्वारा भेजा गयी यह दूसरी नोटिस है। रॉय लोकसभा सत्र में व्यस्त होने के कारण पहले नोटिस पर हाजिर नहीं हुए थे। गौरतलब है कि वर्ष 2014 में एक स्टिंग ऑपरेशन किया गया था तथा नारदा न्यूज चैनल ने वर्ष 2016 में पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव से पहले प्रसारित किया था जिसमें टीएमसी नेताओं को घूस लेते दिखाया गया था।
इस मामले में सीबीआई ने 12 टीएमसी नेताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है जिसमें सांसद और विधायक शामिल हैं। इसके अलावा सीबीआई ने भारतीय पुलिस सेवा के अधिकारी एस एम एच मिर्जा के खिलाफ भी मामला दर्ज किया है।