पांच दिन और बढ़ी मिशेल की सीबीआई रिमांड

पटियाला हाउस स्थित सीबीआई की विशेष अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाप्टर खरीद सौदे में बिचौलिए क्रिश्चियन मिशेल की सीबीआई रिमांड पांच दिन और बढ़ा दी है;

Update: 2018-12-10 17:11 GMT

नयी दिल्ली। पटियाला हाउस स्थित केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की विशेष अदालत ने अगस्ता वेस्टलैंड हेलिकाप्टर खरीद सौदे में ‘बिचौलिए’ क्रिश्चियन मिशेल की सीबीआई रिमांड पांच दिन और बढ़ा दी है।

मिशेल को चार दिसंबर को प्रत्यर्पित कर संयुक्त अरब अमीरात से दिल्ली लाया गया था। उसे अगले दिन सीबीआई के विशेष न्यायाधीश अरविंद कुमार के समक्ष पेश किया गया था।

जांच एजेंसी ने मिशेल से पूछताछ के लिए 10 दिन की रिमांड मांगी थी, अदालत ने उसे 10 दिसंबर तक के लिए सीबीआई की हिरासत में भेजा था।

पांच दिन की हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद सीबीआई ने आज फिर मिशेल को अदालत में पेश किया। सीबीआई ने मिशेल की नौ दिन की और हिरासत की मांग की थी। जांच एजेंसी का कहना था कि मिशेल जांच में सहयोग नहीं कर रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News