सीबीआई ने पूर्व पत्रकार विनोद वर्मा के खिलाफ 2 मुकदमे दर्ज किये
बीबीसी के पूर्व पत्रकार विनोद वर्मा के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दो मुकदमे दर्ज किये हैं। ;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-13 11:53 GMT
नयी दिल्ली। बीबीसी व देशबन्धु के पूर्व पत्रकार विनोद वर्मा के खिलाफ केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने दो मुकदमे दर्ज किये हैं। सीबीआई सूत्रों ने आज यहां बताया कि जांच एजेंसी ने वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ फर्जी अश्लील वीडियो रखने और इसे जारी करने तथा अवैध तरीके से धन ऐंठने के आरोपों के तहत दो मुकदमे दर्ज किये हैं।
छत्तीसगढ़ की रमन सिंह सरकार ने मामले की सीबीआई जांच की सिफारिश की थी, जिसकी मंजूरी केंद्र सरकार ने दे दी थी। सूत्रों के अनुसार सीबीआई ने जांच का जिम्मा संभालते हुए पूर्व पत्रकार के खिलाफ मुकदमे दर्ज किये हैं। विस्तृत ब्यौरे की प्रतीक्षा है।