सीबीआई ने मणिपुरी छात्र की मौत की जांच से मना किया

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने आज विधानसभा को सूचित किया कि सीबीआई ने पाया है कि उत्तर प्रदेश में मणिपुरी छात्र की मौत की प्रस्तावित जांच उपयुक्त नहीं;

Update: 2019-02-27 18:50 GMT

इंफाल। मणिपुर के मुख्यमंत्री एन. बिरेन सिंह ने आज विधानसभा को सूचित किया कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने पाया है कि उत्तर प्रदेश में मणिपुरी छात्र की मौत की प्रस्तावित जांच उपयुक्त नहीं है। मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने उत्तर प्रदेश के अपने समकक्ष से मामले की जांच तेज करने का आग्रह किया है। 

प्रवेश चानम 10 सितंबर, 2017 को उत्तर प्रदेश के नोएडा में मृत पाया गया था। 

मीडिया रपट के अनुसार, संभव है कि चानम मानव अंग की अवैध तस्करी में लिप्त आपराधिक गिरोह का शिकार बना हो। 

वह नोएडा में हुए एक कार्यक्रम से लापता हो गया था, जिसके बाद उसके भाई ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज करवाई थी। 

रपट के अनुसार, पुलिस ने उसके परिवार को उसका पार्थिव शरीर सुपुर्द करने के बजाए कहीं दूर ले जाकर लावारिश शव के रूप में उसका अंतिम संस्कार कर दिया।

उधर, पीपल्स एक्शन कमेटी ने मामले में जांच की मांग करते हुए गुरुवार रात से 24 घंटे बंद का आह्वान किया है।

Full View

Tags:    

Similar News