सीबीआई ने पीडब्ल्यूडी विभाग के अभियंताओं के घर मारे छापे
सीबीआई ने आज लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता व कनिष्ठ अभियंता के यहां छापे मारकर उनसे 19.26 लाख रुपए के बिलों के मामले में पूछताछ की;
नई दिल्ली। सीबीआई ने आज लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता व कनिष्ठ अभियंता के यहां छापे मारकर उनसे 19.26 लाख रुपए के बिलों के मामले में पूछताछ की। यह छापे राजधानी के अलग अलग आवासीय इलाकों में डाले गए। सीबीआई प्रवक्ता ने इसकी पुष्टिï करते हुए कहा कि एक कंपनी को बिना काम किए ही भुगतान के मामले में शिकायत मिलने के बाद यह कार्रवाई की गई है। वहीं दूसरी ओर चंदा देने वाली कंपनी के खिलाफ भी प्रवर्तन निदेशालय ने मामला दर्ज किया है।
इसके बाद दिल्ली विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेन्द्र गुपता ने आम आदमी पार्टी के विरूद्ध मनी लॉंडरिंग के मामले में केस दर्ज किए जाने के बाद उसका राजनीतिक पार्टी का स्टेटस निरस्त किया जाना चाहिए। ईडी ने उन कम्पनियों के खिलाफ गैरकानूनी चंदा देने के 50-50 लाख रुपये के चार मामलों में केस दर्ज किया है।
उन्होंने शक जताया कि आम आदमी पार्टी के नेताओं द्वारा 50 करोड़ रुपए की मनी लॉड्रिंग की गई है। उन्होने कहा कि पीडब्लूडी मंत्री सत्येन्द्र जैन भ्रष्टाचार के मामलों में व्यस्त और सरकार पीडब्लूडी सचिव से बदला लेने में जुटी है। उन्होने आरोप लगाया कि नालों की सफाई और मानसून की तैयारियों के लिए समय ही नहीं है। उन्होने उपराज्यपाल से पीडब्ल्यूडी विभाग की कमान संभालने का अनुरोध किया।