दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के अावास पर सीबीआई की छापेमारी
दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन के अावास पर आज सुबह से केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापामारी जारी है;
By : एजेंसी
Update: 2018-05-30 10:54 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य एवं ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन के अावास पर आज सुबह से केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की छापामारी जारी है। जैन ने स्वयं एक टवीट् कर यह जानकारी दी है।
जैन ने अपने टिवटर अकाऊंट पर बताया “ स्कूल, मोहल्ला क्लिनिक और अन्य परियोजनाओं के डिजाइन के लिए मैंने 'क्रिएटिव डिजायनर टीम' की सेवाएं लीं थी और इस टीम से जुड़े सभी लोगों को सीबीआई ने वहां से चले जाने को मजबूर कर दिया।”
Cbi raids my house for hiring creative team by PWD. Professionals were hired for different projects. All were forced to leave by cbi.