सीबीआई ने औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन में हुड्डा से पूछताछ की
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हरियाणा के पंचकूला में औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन में अनियमितताओं के आरोपों के मद्देनजर आज राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा से पहली बार पूछताछ की;
नयी दिल्ली। केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने हरियाणा के पंचकूला में औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन में अनियमितताओं के आरोपों के मद्देनजर आज राज्य के तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपिन्दर सिंह हुड्डा से पहली बार पूछताछ की।
सीबीआई सूत्रों ने यहां बताया कि श्री हुड्डा जांच एजेंसी के मुख्यालय पहुंचे, जहां उनसे 14 औद्योगिक प्लॉटों के आवंटन में कथित अनियमितताओं के संबंध में पूछताछ जारी है। सूत्रों के मुताबिक, पूछताछ दिल्ली स्थित सीबीआई मुख्यालय में चल रही है। जांच एजेंसी ने गत अप्रैल में मामले से जुड़े सारे दस्तावेज अपने कब्जे में ले लिये थे।
हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण (हुडा) के पंचकूला स्थित कार्यालय से प्लॉट आवंटन से जुड़ी फाइलें और दस्तावेज दो दिन पहले ही सीबीआई ने कब्जे में लिये थे। सीबीआई ने छह अप्रैल को ही इस मामले में हुडा के तत्कालीन चेयरमैन हुड्डा के अलावा प्राधिकरण के तत्कालीन मुख्य प्रशासक, प्रशासक और टाउन एवं कंट्री प्लानिंग विभाग के वित्तायुक्त पर मुकदमा दर्ज किया था।
पिछले वर्ष सितंबर में सीबीआई ने हुड्डा के रोहतक, दिल्ली, मानेसर और चंडीगढ़ स्थित ठिकानों पर छापेमारी भी की थी। ये छापेमारी मानेसर प्लॉट आवंटन के मामले में की गई थी। हुड्डा के खिलाफ आरोप हैं कि उन्होंने आवंटन के निर्धारित प्रावधानों में बदलाव करते हुए 14 औद्योगिक प्लॉट आवंटित किये थे, जिनमें उनके कुछ रिश्तेदार भी शामिल हैं।