सीबीआई निदेशक राफेल सौदे पर सवाल उठा रहे थे, इसलिए छुट्टी की गई: राहुल
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है राफेल लड़ाकू विमान सौदे मामले में सीबीआई द्वारा सवाल उठाये जाने के कारण सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा को हटा दिया;
झालावाड़। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा है राफेल लड़ाकू विमान सौदे मामले में केन्द्रीय जांच ब्यूरों (सीबीआई) द्वारा सवाल उठाये जाने के कारण सीबीआई के निदेशक आलोक वर्मा को हटा दिया गया।
Last night 'Chowkidar' removed CBI Director because he was beginning to question on #RafaleScam: Congress President @RahulGandhi #हाड़ौती_कांग्रेस_के_संग pic.twitter.com/Z8rTl2KdOF
LIVE: Congress President @RahulGandhi addresses a public gathering in Jhalawar, Rajasthan. #हाड़ौती_कांग्रेस_के_संग https://t.co/dUKo8YyPbW
राहुल गांधी ने आज यहां जनसभा में बोलते हुए कहा कि देश के चौकीदार ने राफेल मामला प्रभावित होने के डर के कारण सीबीआई निदेशक को हटा दिया गया। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी मेक इन इंडिया की बात करते हैं लेकिन पिछले पांच वर्ष में वह और राज्य की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे कभी किसान के साथ खड़े नजर नहीं आये जबकि वे ललित मोदी, अनिल अम्बानी आदि के साथ देखे जा सकते हैं।
मोदी जी 35,000 करोड़ रुपये वाले मनरेगा को गड्ढा खोदना कहते हैं, लेकिन नीरव भाई, मेहुल भाई 35000 करोड़ रुपये लेकर भागता है और मेहुल चोकसी अरुण जेटली की बेटी को आईसीआईसीआई बैंक खाते में पैसा देता है :कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #हाड़ौती_कांग्रेस_के_संग pic.twitter.com/8srWmR05oU
Lalit Modi paid crores of rupees to CM Raje's son. Vijay Mallya met FM @arunjaitley before fleeing away to London with ₹9000 Cr public money: Congress President @RahulGandhi #हाड़ौती_कांग्रेस_के_संग
उन्होंने लड़ाकू राफेल विमान सौदे का जिक्र करते हुए कहा कि पूर्ववर्ती संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार द्वारा सत्तर साल पुरानी हवाई जहाज बनाने वाली कंपनी के साथ किये एक विमान 526 करोड़ रुपए के सौदे की जगह पैतालीस हजार करोड़ रुपए कर्ज वाले अनिल अम्बानी को तीन गुने दामों में सोलह सौ करोड़ रुपए में बनाने का सौदा किया गया और गरीब एवं किसानों का पैसा श्री अम्बानी की जेब में डालकर उन्हें तीस हजार करोड़ रुपए का फायदा पहुंचाया। अब मामला प्रभावित होने के डर से सीबीआई निदेशक को भी हटा दिया गया।
पिछले 5 साल में आपने नरेन्द्र मोदी जी या वसुंधरा राजे जी की फोटो किसान के साथ देखी है?
:कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #हाड़ौती_कांग्रेस_के_संग pic.twitter.com/oqu91rHJB8
When a farmer owes debt to banks, he is referred as a 'defaulter', but for an industrialist banks offer help despite debt. What have the farmers done to deserve this? Why can't Modi govt waive off their loans?: Congress President @RahulGandhi #हाड़ौती_कांग्रेस_के_संग pic.twitter.com/JIdRuH24j4
उन्होंने कहा कि पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ते जा रहे हैं और गैस मिलती थी वह भी छीन ली गई। उन्होंने किसानों से जमीन छीनकर उद्योगपतियों को देने का आरोप भी लगाया। उन्होंने कहा वस्तु सेवा कर (जीएसटी) को गब्बर सिंह टैक्स कहने के बारे में जिक्र करते हुए कहा कि इसे इसलिए गब्बर सिंह टैक्स कहा कि गरीब की जैब से पैसा निकालकर उद्योगपतियों की जेब में डाले गये हैं।
उन्होंने केन्द्र सरकार पर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को कमजोर करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएम मोदी मनरेगा को गड्ढा खोदना कहते हैं लेकिन नीरव भाई एवं मेहुल भाई 35 हजार करोड लेकर भागते हैं, मेहुल चौकसी वित्त मंत्री अरुण जेटली की बेटी के आईसीआईसीआई बैंक खाते में पैसा देते हैं। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार ने कालाधन को सफेद करने, पन्द्रह लाख रुपए देने, करोड़ों बेरोजगारों को रोजगार देने के किये गये अपने एक भी वादे को पूरा नहीं किया।
उन्होंने राजे पर भी हमला बोलते हुए आरोप लगाया कि विदेश में बैठे ललित मोदी ने राजे के बेटे को करोड़ों रुपए दिये। उन्होंने कहा कि प्रदेश में शिक्षा पर कोई ध्यान नहीं दिया गया और 25 हजार स्कूले बंद कर दी गई। उन्होंने कहा कि अशोक गहलोत सरकार के समय राज्य में मुफ्त में दवा मिली। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कुशासन से त्रस्त पूरा प्रदेश अब कांग्रेस के साथ खड़ा है और आगामी चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी जो गरीब, युवा, महिलाओं आदि की मन की बात सुनने वाली सरकार होगी। उन्होंने कहा कि किसान एवं युवा की आवाज दिल्ली एवं जयपुर में सुनाई दे, उन्हें लगे सरकार उसके साथ खड़ी हैं, यह सिर्फ कांग्रेस ही दे सकती हैं।
वसुंधरा जी ने राजस्थान में 25000 स्कूल बंद किये, स्कूल में 50,000 पोस्ट ख़त्म किये। 14 कॉलेज में से सिर्फ 2 में प्रिंसिपल हैं। यहां आपको शिक्षा का अधिकार नहीं मिलता :कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #हाड़ौती_कांग्रेस_के_संग pic.twitter.com/6t3fc5ALC8
हमें वो हिंदुस्तान चाहिए जहां किसान, युवा कहे कि हां मेरी भी आवाज़ दिल्ली में, जयपुर में सुनी जाती है। सरकार हमारे साथ खड़ी है :कांग्रेस अध्यक्ष @RahulGandhi #हाड़ौती_कांग्रेस_के_संग pic.twitter.com/nYR2AXNAU9
उन्होंने कार्यकर्ताओं को कांग्रेस की रीढ़ बताते हुए कहा कि चुनाव में कार्यकर्ता को पूछकर और कांग्रेस विचारधारा के लोगों को टिकट दिया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी बाहरी व्यक्ति को टिकट नहीं दिया जायेगा और इसका प्रयास होने पर पैराशूट का धागा काट दिया जायेगा।
इस अवसर पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने राज्य की भाजपा सरकार के पांच साल के शासन को कुशासन करार देते हुए कहा कि श्रीमती राजे चाहती तो लोगों के काम कर सकती थी लेकिन उन्होंने अह्म एवं घमंड में कुछ नहीं किया। उन्होंने कहा कि अब कुशासन का अंत करने का मौका हैं और राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर कांग्रेस भाजपा सरकार की कोई योजना बंद नहीं करेगी। उन्होंने कहा कि जनता का विकास रुकना नहीं चाहिए, यह कांग्रेस की सोच हैं।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सचिन पायलट ने कहा कि भाजपा सरकार ने कभी मुद्दे की बात नहीं की और आज प्रदेश में किसान आत्महत्या, बच्चियों के साथ दुष्कर्म, कुपोषण से एक दर्जन बच्चों की मौत हो गई। सरकार ने विकास नहीं कराया। उन्होंने कहा कि भाजपा कुछ भी अफवाहें फैला ले अब जनता ने ठान ली और आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सरकार बनेगी।