सीबीआई ने घूसखोरी मामले में जीएसटी आयुक्त को किया गिरफ्तार

केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने घूसखोरी के कथित मामले में कानपुर के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आयुक्त संस्कार चंद एवं आठ अन्य को गिरफ्तार किया है।;

Update: 2018-02-03 12:39 GMT

नयी दिल्ली।  केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने घूसखोरी के कथित मामले में कानपुर के वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) आयुक्त संस्कार चंद एवं आठ अन्य को गिरफ्तार किया है। 

सीबीआई सूत्रों ने आज यहां बताया कि जांच एजेंसी को कुछ निजी लोगों एवं कारोबारियों से घूस मांगे जाने की शिकायत मिली थी। 

जांच एजेंसी ने इस सिलसिले में कल 10 लोगों के खिलाफ एक प्राथमिकी भी दर्ज की थी। इनमें भारतीय राजस्व सेवा के अधिकारी संसार चंद की पत्नी का नाम भी शामिल है।

गिरफ्तार व्यक्तियों में जीएसटी आयुक्त के अलावा उनके मातहत तीन कर्मचारी एवं पांच निजी व्यक्ति भी शामिल हैं। 

Tags:    

Similar News