सीबीआई ने किया जल बोर्ड वैज्ञानिक को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार

केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने केन्द्रीय भूमिगत जल बोर्ड के एक वैज्ञानिक और दो अन्य को रिश्वत लेने के मामले में चंडीगढ़ में गिरफ्तार किया है;

Update: 2017-10-12 13:21 GMT

नयी दिल्ली। केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने केन्द्रीय भूमिगत जल बोर्ड के एक वैज्ञानिक और दो अन्य को रिश्वत लेने के मामले में चंडीगढ़ में गिरफ्तार किया है।

सीबीआई सूत्रों के अनुसार एक फर्म के प्रतिनिधियों ने अपनी औद्योगिक इकाई के लिए भूमिगत जल दोहन के लिए अनापत्ति प्रमाण पत्र की खातिर आवेदन दिया था। इसके लिए दो लाख रुपये की रिश्वत मांगी गयी थी।

सीबीआई ने अपना जाल बिछाकर वैज्ञानिक,बोर्ड के एक तकनीशियन और एक अन्य व्यक्ति को डेढ़ लाख रुपये रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार कर लिया। वैज्ञानिक की गिरफ्तारी के बाद उसके घर की तलाशी के दौरान चार लाख रुपये,500 डॉलर और 36 हजार जापानी येन के अलावा सम्पत्ति के दस्तावेज बरामद किये गये।

आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें चंडीगढ़ की सीबीआई की विशेष अदालत में पेश किया गया और उन्हें दो दिन की पुलिस रिमांड पर भी लिया गया। 

Full View

Tags:    

Similar News