खरोरा में पान ठेला में शराब बिक्री करते पकड़ाया

समीपस्त ग्राम माँठ में पान ठेला में शराब की बिक्री करते अरुण यादव को पकड़ा उसके पास रॉयल ग्रीन की 3 भरी बोतल मिला;

Update: 2019-07-24 15:12 GMT

खरोरा। समीपस्त ग्राम माँठ में पान ठेला में शराब की बिक्री करते अरुण यादव को पकड़ा उसके पास रॉयल ग्रीन की 3 भरी बोतल मिला एवं कई खाली बोतल भी मिले।

अवगत हो कि अरुण यादव की पान ठेला ग्राम माँ ठ की आँगनबाड़ी केंद्र क्रमांक 1 व सोलर पंप की बीच में है जहाँ महिलाये पानी भरती है।

सरपंच सुरेन्द्र वर्मा ने बताया कि पहले यह पान ठेला आंगनबाड़ी के दीवाल से लगा था जिसे हटाने पुलिस व नायब तहसीलदार की मदद लेना पड़ा था पर अरुण यादव द्वारा ठेला मात्रा 25 मीटर दूर लाकर फिर रख दिया।

जिस पर  ग्राम के महिलाओं के शिकायत के आधार पर  वहाँ से पान ठेला हटाने ग्राम पंचायत  द्वारा  अरुण यादव को  नोटिस किया गया फिर भी उसने पान ठेला  नही हटाया तो ग्राम पंचायत व ग्राम सभा द्वारा प्रस्ताव पारित कर नायब तहसीलदार व थाना खरोरा को कार्यवाही हेतु ठेला हटाने प्रस्ताव व आवेदन लगाया गया तो भी उसका पान ठेला वहाँ से नही हटा  तो पीछे जमीन वाले गणेश राम वर्मा ने भी लिखित शिकायत थाना खरोरा व नायब तहसीलदार के पास लगाया।

इसी बीच पट्रोलिंग के दौरान खरोरा पुलिस ने अरुण यादव को शराब बेचते गिरफ्तार किया व अबकारी एक्ट की धारा 34 अ के तहत कार्यवाही कर मुचलका जमानत में छोड़ा गया। वहाँ के लोगों ने बताया कि डेली सुबह पान ठेला के पास खाली डिस्पोजल व खाली शीशी पड़ा मिलता है जिस पर लोगों को शंका हुआ कि यहाँ शराब का धंधा होता है।
Full View

Tags:    

Similar News