मवेशी तस्करों ने किया जशपुर पुलिस पर हमला
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में लोदाम थाना अन्तर्गत झारखंड सीमावर्ती गांव में आज सुबह मवेशी तस्करों ने पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए;
By : एजेंसी
Update: 2020-07-02 15:43 GMT
पत्थलगांव । छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में लोदाम थाना अन्तर्गत झारखंड सीमावर्ती गांव में आज सुबह मवेशी तस्करों ने पुलिस की टीम पर जानलेवा हमला कर फरार हो गए। इस हमले मे प्रधान आरधक और चौकी प्रभारी बाल बाल गए।
लोदाम थाना प्रभारी भास्कर शर्मा ने बताया कि जांच के दौरान इन बदमाशों ने मवेशियों से लदी पिकअप वाहन से प्रधान आरक्षक की दुपहिया वाहन को ठोकर मार कर भागने का प्रयास किया था, लेकिन पुलिस की टीम ने जब इन 3 बदमाशों का पीछा कर उन्हें पकड़ा तो समीप गांव टांगरटोली की महिलाओं ने आकर तीनों हमलावर बदमाशों को भागा दिया।
पुलिस ने बताया कि छत्तीसगढ़ का सीमावर्ती टांगरटोली गांव में पहले भी पुलिस की टीम पर तीन बार हमला किया जा चुका है। आज घटित नये मामले मे अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।