कैट्स एम्बुलैंस कर्मियों की वार्ता सफल, मांगी गई मांगे
दिल्ली सरकार ने एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल के सामने समझौता करते हुए कैट्स से जुड़े कर्मचारियों के निलंबन को वापिस ले लिया है;
नई दिल्ली। दिल्ली सरकार ने एंबुलेंस कर्मियों की हड़ताल के सामने समझौता करते हुए कैट्स से जुड़े कर्मचारियों के निलंबन को वापिस ले लिया है।
स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन के आवास पर कैट्स एंबुलेंस एसोसिएशन के पदाधिकारियों की लंबी चली बैठक में इस बाबत फैसला लिया गया और उसके बाद ही शुक्रवार को शुरू हुई हड़ताल भी टल गई है।
इस बैठक में कैट्स के निदेशक के अलावा अन्य अधिकारी मौजूद थे और सरकार ने भरोसा दिलाया कि सभी श्रम कानूनों को लागू किया जाएगा। इसके बाद ही हड़ताली एबुंलेंस कर्मियों ने अपनी अपनी वर्दी पहन कर नियंत्रण कक्ष से अपने वाहनों को चलाने का ऐलान कर दिया।
कैट्स एंबुलेंस यूनियन के महासचिव अजीत डबास ने बताया कि जिन कर्मियों के वाहनों में समस्या है वह अपनी हाजिरी लगाकर बीवीजी दें कि व वाहन ठीक करवाकर सड़कों पर उतार देंगे।