नोट दोगुने करने का झांसा देकर ठगी करने के गिरोह को पकड़

राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने नोट दोगुने करने का झांसा देकर ठगी करने के गिरोह का भंडाफोड़ कर इसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया;

Update: 2019-08-28 15:13 GMT

श्रीगंगानगर। राजस्थान के हनुमानगढ़ जिले में पुलिस ने नोट दोगुने करने का झांसा देकर ठगी करने के गिरोह का भंडाफोड़ कर इसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के मुताबिक हनुमानगढ़ जिले में भादरा थाना पुलिस ने कल देर शाम वाहनों की तलाशी करने के दौरान एक कार से गिरोह के ये तीनों लोग पकड़े गये। ये तीनों हरियाणा के रहने वाले हैं। जिनमें सतीश बाल्मीकि(30) जींंद, सुशील उर्फ सीली(30) मौहल्ला शिव चौक और राजेश उर्फ बागा (32) फतेहाबाद जिले में मौहल्ला बाल्मीकि कस्बा भूना निवासी हैं। 

पुलिस ने कहा कि कार के आगे राजस्थान एवं और पीछे हरियाणा के नम्बरों की नम्बर प्लेट लगा रखी थी। इनसे ऊपर-नीचे एक-एक नोट असली और बीच में 98 सफेद कागज नोट के आकार के लगाए हुई बारह गड्डियां बरामद की गई। असली नोटों से मिलते जुलते नकली नोट भी पाए गए। 

पुलिस ने कहा कि अभी तक की पूछताछ में यह तीनों शातिर नोट दोगुने करने का झांसा देने के अलावा दूसरे आपराधिक मामलों में भी लिप्त रहे हैं। यह गिरोह भेड़-बकरियां चोरी करने की वारदातें करना भी सामने आ रहा है। सतीश के खिलाफ तीन और सुशील के खिलाफ 13 आपराधिक मामले अदालतों में विचाराधीन बताए जा रहे हैं। 

भादरा थाना पुलिस द्वारा पकड़े गए तीनों आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। इनसे बरामद कार भी चोरी या लूट की हो सकती है, जिसकी जांच की जा रही है। 

Full View

Tags:    

Similar News