​​​​​​​कैटालोनिया के लोग स्पेन से अलग हाेने के लिए करेंगे जनमत संग्रह

स्पेन के उत्तर पूर्व में स्थित कैटालोनिया प्रांत के स्पेन से अलग होने के लिए सरकार के प्रतिबंध के बावजूद जनमत संग्रह के लिए आज सुबह से ही यहां विभिन्न मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की कतारें लगनी शुरू;

Update: 2017-10-01 13:34 GMT

बार्सिलोना। स्पेन के उत्तर पूर्व में स्थित कैटालोनिया प्रांत के स्पेन से अलग होने के लिए सरकार के प्रतिबंध के बावजूद जनमत संग्रह के लिए आज सुबह से ही यहां विभिन्न मतदान केंद्रों के बाहर लोगों की कतारें लगनी शुरू हो गयी हैं।

स्पेन की सरकार ने इस जनमत संग्रह को गैरकानूनी करार देते हुए इस पर प्रतिबंध लगा रखा है। बार्सिलोना बंदरगाह से सिविल गार्ड पुलिस के 30 वाहन, कई अन्य वाहन और बड़ी संख्या में पुलिस अधिकारियाें को लेकर एक ट्रक का काफिला तड़के रवाना हुआ।

सरकार ने जनमत संग्रह की कोशिशों को विफल करने के लिए हजारों पुलिसकर्मियों को देश के विभिन्न हिस्सों में तैनात किया है।
 

Tags:    

Similar News