कैट का ऑनलाइन बिज़नेस प्रमोशन ट्रेनिंग सेमिनार 1 अक्टूबर को

कैट ग्वालियर मेटा(फेसबुक) इंडिया के साथ मिलकर व्यापार को ऑनलाइन प्रमोट करने के लिए ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन कर रहा हैं;

Update: 2023-09-26 21:46 GMT
ग्वालियर: कैट ग्वालियर मेटा(फेसबुक) इंडिया के साथ मिलकर व्यापार को ऑनलाइन प्रमोट करने के लिए ट्रेनिंग सेमिनार का आयोजन कर रहा हैं । यह आयोजन 1 अक्टूबर रविवार को बाल भवन में सुबह 9 से शाम 5 बजे तक किया जायेगा।
 
कैट जिला अध्यक्ष दीपक पमनानी ने बताया कि कैट ने मेटा (फेसबुक)इंडिया के साथ मिलकर देश के व्यापारियों को अपने व्यापार को ऑनलाइन प्रदर्शित करने के लिए मेटा स्मॉल बिजनेस एकेडमी प्रोग्राम शुरू किया है। इस प्रोग्राम का उद्देश ऑनलाइन के युग में व्यापारी को प्रचार प्रसार के आधुनिक तरीके सिखाकर बाजार की प्रतिस्पर्धा में बने रहने योग्य बनाना है।
 
दिल्ली से कैट के राष्ट्रीय महामंत्री  प्रवीण खंडेलवाल इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे। इसमें मेटा की ट्रेनिंग टीम द्वारा निम्न बिंदुओं पर ट्रेनिंग दी जाएगी -
 
  1. अपने व्यापार को ऑनलाइन प्रमोट कैसे करें।

  2. फेसबुक इंस्टाग्राम का उपयोग व्यापार के लिए कैसे करें।

  3. क्रिएटिव कंटेंट कैसे बनाएं।

  4. व्हाट्सएप से व्यापार कैसे करें।

  5. 24 घंटे व्यापार कैसे चालू रहे।

 
ट्रेनिंग के बाद मेटा के द्वारा सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा।
 
8 घंटे तक चलने वाले इस ट्रेनिंग प्रोग्राम में नाश्ते एवं भोजन की व्यवस्था कैट द्वारा की गई हैं । प्रोग्राम कॉर्डिनेटर मनोज चौरसिया एवं रीना गांधी को बनाया गया है। कैट सभी व्यापारी बंधुओं से आग्रह करता है कि ऑनलाइन से मुकाबला करने के लिए इस ट्रेनिंग को जरूर ज्वाइन करें।
 

Full View

Tags:    

Similar News