जातिगत जनगणना देशहित में, इसका स्वागत होना चाहिए : किरण चौधरी

भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना के फैसले को देशहित में बताया;

Update: 2025-05-01 22:08 GMT

चंडीगढ़। भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद किरण चौधरी ने गुरुवार को केंद्र सरकार के जातिगत जनगणना के फैसले को देशहित में बताया। उन्होंने कहा कि इस फैसले को लेकर प्रधानमंत्री का धन्यवाद करना चाहिए और इसका स्वागत किया जाना चाहिए।

उन्होंने ये बातें अपने आवास पर मीडिया से बातचीत के दौरान कहीं। राज्यसभा सांसद ने भिवानी स्थित अपने आवास पर लोगों की समस्याएं सुनी और उसके समाधान के लिए अधिकारियों को फोन कर निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को कहा कि लोगों की समस्याओं का समाधान करने में किसी भी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

इसके बाद उन्होंने मीडिया से बातचीत की, जिसमें विभिन्न मुद्दों पर खुलकर अपनी बातें रखीं। उन्होंने जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर कांग्रेस की तरफ से श्रेय लेने की कोशिश पर कहा कि कांग्रेस के अंदर अब कुछ बचा नहीं है।

उन्होंने कांग्रेस के उन सभी नेताओं को भी आड़े हाथों लिया, जो यह कह रहे हैं कि राहुल गांधी लंबे समय से जातिगत जनगणना की मांग कर रहे थे। यह उन्हीं की मांग का नतीजा है कि आज केंद्र सरकार जातिगत जनगणना कराए जाने के फैसले पर सहमत हुई है। इस पर किरण चौधरी ने तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पिछले 70 सालों से कांग्रेस सिर्फ मांग ही करती हुई आई है। आज तक इन लोगों ने देशहित में कोई ठोस कदम नहीं उठाया।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार देश का मान बढ़ा रहे हैं। उन्होंने अब तक देशहित में कई बड़े कदम उठाए हैं।

इसके अलावा, उन्होंने पंजाब सरकार की तरफ से हरियाणा को पानी रोके जाने पर कहा कि पानी तो हमारा हक है और यह हम लेकर रहेंगे।

Full View

Tags:    

Similar News