गड्ढा खोदने के मामले में दर्ज कराया गया प्रकरण
मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर की एक वीआईपी रोड पर शादी का पंडाल लगाने के लिए गड्ढा खोदने के मामले में थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है।;
By : एजेंसी
Update: 2017-11-20 12:57 GMT
शिवपुरी। मध्यप्रदेश के शिवपुरी शहर की एक वीआईपी रोड पर शादी का पंडाल लगाने के लिए गड्ढा खोदने के मामले में थाने में प्रकरण दर्ज कराया गया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल पीडब्लयूडी के एक ठेकेदार पवन धाकड की शिकायत पर पुलिस ने टेंट हाउस के संचालक गोपाल और विवाह समारोह के मुखिया राजेश भोला के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है।
बताया गया है कि शहर की सड़कें सीवर खुदाई के बाद पिछले चार सालों के बाद बन पाई है। इस मामले में पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है।