कांग्रेस नेता उदित राज के खिलाफ केस दर्ज, उन्नाव मामले में भ्रामक ट्वीट करने का आरोप
पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है क्योंकि उन्होंने अपने एक ट़्वीट में दावा किया है कि उन्नाव केस दुष्कर्म का मामला है और पुलिस इनके परिवार के खिलाफ जाकर बच्चिय
लखनऊ। पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है क्योंकि उन्होंने अपने एक ट़्वीट में दावा किया है कि उन्नाव के बबुरहा में संदिग्ध परिस्थितियों में हुई दलित लड़कियों की मौत दुष्कर्म का मामला है और पुलिस इनके परिवार के खिलाफ जाकर बच्चियों के शव को जला दिया है। उदित राज ने शुक्रवार को ट्विटर पर अपनी यह बात रखी।
सी एम योगी जी के निर्देश पर मेरे खिलाफ उन्नाव की पुलिस ने FIR दर्ज किया है।दलित बच्चियों की मां कह रही है कि उनके साथ गलत काम करके मार गया।यही सच मैंने बोला तो अफवाह कैसे हुआ? योगी जी मुझे डरा नही सकते। जान चली जाए फिर भी अन्याय के खिलाफ खड़ा रहूंगा।@INCIndia pic.twitter.com/u2xTsvofpp
इधर पुलिस ने कहा है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बच्चियों के साथ दुष्कर्म होने की कोई पुष्टि नहीं हुई थी और न ही परिवार ने इस घटना में बल प्रयोग का कोई आरोप लगाया था।
उन्नाव के पुलिस अधीक्षक आनंद कुलकर्णी ने कहा, "डॉ. उदित राज पर सोशल मीडिया पर झूठी और मनगढ़ंत जानकारी साझा करने का आरोप है।"
कुलकर्णी ने कहा कि उदित राज के खिलाफ सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम के तहत दंगा भड़काने और उकसाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।
उदित राज के ट्वीट में कहा गया है: "मैंने अभी-अभी पूर्व सांसद सावित्री बाई फुले जी से बात की है। पुलिस ने उन्हें बड़ी ही मुश्किल से उन्नाव में पीड़ित परिवारों से मिलने दिया। पीड़िताओं के परिवारवालों ने लड़कियों के साथ दुष्कर्म होने की बात कही है और यह भी कहा है कि उनकी इच्छा के बगैर उनके शव जलाए गए हैं।"
उन्नाव के उसी गाँव से पूर्व सांसद सावित्रीबाई फुले। बहुत जल्दी में है योगी सरकार। https://t.co/zz3yliFyV9
On the behest of CM Yogiji,Unnoa Police registered the case against me for speaking the truths about the mysterious deaths of Dalit girls.Their parents have stated that it was a case of sexual assault and cremation was also done against their wishes. @INCIndia @INCUttarPradesh