कर्फ्यू के दौरान निर्माण कार्य करने पर दो के खिलाफ मामला दर्ज

हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान निर्माण कार्य करने पर सोलन पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।;

Update: 2020-04-23 17:10 GMT

सोलन। हिमाचल प्रदेश में लॉकडाउन और कर्फ्यू के दौरान निर्माण कार्य करने पर सोलन पुलिस ने दो लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जिले के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवकुमार शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि अन्हेच गांव में एक ठेकेदार कुछ निर्माण कार्य कर रहा है। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंच कर पाया कि वहां बड़ी संख्या में मजदूर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन और सुरक्षा मास्क लगाये बगैर निर्माण कार्य कर रहे थे। इस पर पुलिस ने मौके पर मौजूद ठेकेदार अनुराग और मुंशी नंद किशोर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और जांच कर रही है।
 

Full View

Tags:    

Similar News