अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने के आरोप में अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज

जिले के गांव पिंगोड में लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने पूर्व सरपंच की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया ........;

Update: 2017-06-18 16:12 GMT

पलवल। जिले के गांव पिंगोड में लगी डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा को तोड़ने के आरोप में सदर थाना पुलिस ने पूर्व सरपंच की शिकायत पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।

जांच अधिकारी अजीत सिंह के अनुसार गांव पिंगौड़ के पूर्व सरपंच टेकचंद ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव में लगी डा. भीमराव अंबेडकर की मुर्ति को किसी ने गत 14 जून को तोड़ दिया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मौका-मुआयना कर ग्रामीणो को शांतिपूर्ण माहौल रखने व कार्रवाई करने का आश्वासन दिया। लेकिन मौके पर किसी ग्रामीण ने लिखित शिकायत दर्ज नहीं कराई।

बल्कि गांव पंचायत कर फैसला लेने की बात कही। पूर्व सरपंच द्वारा दर्ज कराई शिकायत के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरु कर दी है।

Tags:    

Similar News