लड़की से छेड़छाड़ के आरोप दो आरोपियों पर मामला दर्ज
घर में घुसकर एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की साथ छेड़छाड़ करने के मामला प्रकाश में आया है;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-05 13:20 GMT
पलवल। घर में घुसकर एक 17 वर्षीय नाबालिग लड़की साथ छेड़छाड़ करने के मामला प्रकाश में आया है।
महिला थाना पुलिस ने पीड़िता की शिकायत पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
महिला थाना प्रभारी कमला देवी के अनुसार एक पीड़ित नाबालिग लड़की ने शिकायत दर्ज कराई है कि गत 26 जून को वह अपने घर पर अकेली थी।
तभी मौका देख गांव बलई निवासी संदीप व दिनेश घर में घुस आए और छेड़छाड़ शुरु कर दी।
पीड़िता द्वारा विरोध करने पर आरोपी मारपीट कर तथा जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए।