छात्राओं की पिटाई करने पर ट्यूशन शिक्षिका के खिलाफ मामला दर्ज

दक्षिण गोवा के वास्को में दो छात्राओं की कथित रूप से पिटाई करने के आरोप में एक ट्यूशन शिक्षिका के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।;

Update: 2017-11-19 12:40 GMT

पणजी। दक्षिण गोवा के वास्को में दो छात्राओं की कथित रूप से पिटाई करने के आरोप में एक ट्यूशन शिक्षिका के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया है।

पुलिस ने आज यहां बताया कि शुक्रवार को मोर्मुगाओ थाने में ट्यूशन शिक्षिका संजना दाबोल्कर के खिलाफ दो बहनों को बुरी तरह से पिटने के आराेप में मामला दर्ज किया गया है। दोनों बहनें उससे ट्यूशन पढ़ती थी।

पीड़ित छात्राओं के पिता की शिकायत में कहा गया कि शिक्षिका ने 10वीं कक्षा की छात्रा उसकी 15 वर्षीय बेटी और पांचवी कक्षा की छात्रा 11वर्षीय दूसरी बेटी को लकड़ी के डंडे से गुरुवार को पिटाई की।

पुलिस ने कहा कि पीड़िताओं के पैर और हाथों में खरोंच के निशान हैं, बताया जा रहा है कि आरोपी फरार चल रही है उसकी तलाश की जा रही है और मामले की आगे की जांच जारी है।

Tags:    

Similar News