रेती चोरी करने वाले के खिलाफ मामला दर्ज

हसनपुर थाना पुलिस ने यमुना नदी से रेती चोरी करने के आरोप में माइनिंग विभाग के अधिकारी के बयान पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है;

Update: 2017-12-22 15:54 GMT

होडल। हसनपुर थाना पुलिस ने यमुना नदी से रेती चोरी करने के आरोप में माइनिंग विभाग के अधिकारी के बयान पर एक व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। पुलिस ने रेती को अपने कब्जे में ले लिया है। हसनपुर थाना प्रभारी संदीप कुमार के अनुसार माईनिंग विभाग के अधिकारी गुलशन कुमार ने शिकायत में बताया कि गांव काशीपुर में यमुना नदी से रेती चोरी किए जाने की सूचना मिल रही है।

सूचना पर जब विभागीय अधिकारियों की टीम ने छापेमारी की तो वहां से काफी मात्रा में  रेती मिली। पुलिस ने विभागीय अधिकारी के बयान पर गांव निवासी रमन के खिलाफ रेती चोरी का मामला दर्ज कर रेती को जब्त कर लिया है। मामले में आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हो सकी है। 


Full View

Tags:    

Similar News