बीजेपी नेता को गाली मारने के आरोप में अकाली नेता पर मामला दर्ज

पंजाब में जालंधर के अली मोहल्ले में भाजपा नेता दीपक तेलू को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने अकाली नेता सुभाष सोंधी सहित दस लोगों पर मामला दर्ज किया है।;

Update: 2018-02-01 16:53 GMT

जालंधर। पंजाब में जालंधर के अली मोहल्ले में भाजपा नेता दीपक तेलू को गोली मारने के आरोप में पुलिस ने अकाली नेता सुभाष सोंधी सहित दस लोगों पर मामला दर्ज किया है।

सहायक पुलिस आयुक्त सतिंदर कुमार चड्डा ने बताया कि कल देर रात लगभग दो बजे अली मोहल्ले में चल रही सेवानिवृत्ति की पार्टी के दौरान दो पक्षों में हाथापाई होने के बाद एक दूसरे पर गोलियां बरसानी शुरू कर दी।

उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद भाजपा नेता दीपक तेलू के पेट में एक गोली लगने से वह गंभीर रूप से घायल हो गये।

चड्डा ने बताया कि भाजपा नेता के रिश्तेदार विपिन सभ्रवाल के बयान पर पुलिस ने अकाली नेता सहित कुल दस लोगों पर मामला दर्ज किया है। इनके नाम सुभाष सोंधी, उनके भाई धर्मेंद्र सोंधी, हिमांशु सोंधी, अंकुश सोंधी, राजू खोसला, गोबा, पिदा, सिकंदर, राहुल और सुरिंदर हैं।

पुलिस को दिए बयान में विपिन ने कहा कि सुभाष सोंधी का कल रात फोन आया था कि वह पार्टी में एक साथ चलेंगे। उसके बाद वह अकेले ही चले गए।

उन्होंने बताया कि इसी बात को लेकर उनके बीच तकरार हो गई आैर  सोंधी ने गोलियां चला दी। एक गोली भाजपा नेता दीपक तेलू के पेट में लगी थी।

भाजपा के जिला प्रधान रमेश शर्मा ने बताया कि दीपक का आज सुबह एक निजी अस्पताल मेंआॅपरेशन किया गया है और उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई है।

 

Tags:    

Similar News