कर्मचारी से मारपीट के मामले में आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज
मेरठ रोड स्थित मोटरसाइकिल कंपनी के शोरूम में दो युवकों द्वारा कर्मचारी से मारपीट मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है;
गाजियाबाद। मेरठ रोड स्थित मोटरसाइकिल कंपनी के शोरूम में दो युवकों द्वारा कर्मचारी से मारपीट मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर ली है। इसके साथ ही पुलिस आरोपी के लाइसेंसी शस्त्र को निरस्त कराने की कार्रवाई कर रही है।
वहीं इस घटना के बाद से शोरूम के मालिक ने शोरूम में सुरक्षा के प्रबंध पुख्ता कर लिए हैं। शोरूम में किसी भी प्रकार के हथियार लाने पर पाबंदी लगा दी गई है।बता दें कि सिहानी गेट थाना क्षेत्र के मेरठ रोड पर प्रमोद गर्ग का टीवीएस शोरूम है।
23 मई को उनके यहां सेक्टर-23 निवासी एक व्यक्ति मोटरसाइकिल फाइनेंस कराने के लिए आया था। शोरूम में फाइनेंस का काम देखने वाले मेरठ निवासी अंकुश पॉल ने उनसे दस्तावेज लिए और कंपनी में फाइनेंस के लिए भेज दिए।
उनका लोन स्वीकृत हो गया और अंकुश ने मोटरसाइकिल ले जाने के लिए फोन किया, लेकिन दो दिन तक वह मोटरसाइकिल लेने नहीं आया। कंपनी का नियम है कि लोन स्वीकृत होने के 48 घंटे तक वाहन की डिलीवरी नहीं लेने तक लोन निरस्त कर दिया जाता है।
वाहन लेने वाला व्यक्ति रविवार को शोरूम पहुंचा और वाहन देने के लिए कहा। इस पर अंकुश ने लोन निरस्त होने की बात कहते दूसरी कंपनी से लोन लेने के लिए कहा। इस पर वह अंकुश के साथ मारपीट कर पिस्टल तान दी।