बदला लेने के लिए फूंक डालते थे कार, मोटरसाइकिल

दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे सिरफिरों को गिरफ्तार किया है, जो बदला लेने के लिए घरों के बाहर खड़ी कार, मोटरसाइकिलों में आग लगा देते थे;

Update: 2019-09-28 00:49 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे सिरफिरों को गिरफ्तार किया है, जो बदला लेने के लिए घरों के बाहर खड़ी कार, मोटरसाइकिलों में आग लगा देते थे। गिरफ्तार बदमाश रोहिणी जिले के कंझावला इलाके के रहने वाले हैं। पुलिस के मुताबिक, गिरफ्तार बदमाशों के नाम आकाश और कुलदीप हैं। पूछताछ में दोनों ने बताया कि कॉलोनी में रहने वाले एक आदमी की शिकायत पर दोनों को जेल भेज दिया गया था। इससे दोनों चिढ़ गए थे। बदला लेने के लिए दोनों ने घरों के बाहर खड़ी कार, मोटरसाइकिलों को आग के हवाले कर दिया था। पुलिस दोनों से पूछताछ कर रही है।

पुलिस ने उन सभी वाहन मालिकों से भी शिकायतें ले ली हैं, जिनके वाहनों को इन दोनों ने आग के हवाले किया था।

Full View

Tags:    

Similar News