मालवाहक वाहन ने मारा टक्कर, एक मौत

मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र में आज एक मालवाहक वाहन ने स्कूटर सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे एक की मौत हो गयी और दूसरा घायल हो गया

Update: 2017-05-16 15:43 GMT

इंदौर। मध्यप्रदेश के इंदौर जिले के किशनगंज थाना क्षेत्र में आज एक मालवाहक वाहन ने स्कूटर सवार दो युवकों को टक्कर मार दी, जिससे एक की मौत हो गयी और दूसरा घायल हो गया।

पुलिस सूत्रों के अनुसार महू निवासी बशीर (29) और फुकरान (27) सेना की छावनी में फल सब्जी की सप्लाई का कार्य करते थे। दोनों सुबह अपनी स्कूटर से इंदौर के माणिकबाग रोड स्थित फल सब्जी मंडी जा रहे थे।

इस बीच एक मालवाहक वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में बशीर की घटना स्थल पर मौत हो गयी, जबकि फुकरान काे महू स्थित एक निजी चिकित्साकय में भर्ती कराया गया है। बशीर और फुकरान आपस मे चाचा-भतीजे बताए जा रहे हैं।

पुलिस ने वाहन सहित चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई शुरू कर दी है।

Tags:    

Similar News