कारवां-ए-अमन बस मुजफ्फराबाद के लिए रवाना
जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस आज यहां से रवाना हुई;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-11 10:31 GMT
श्रीनगर। जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस आज यहां से रवाना हुई।
आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि श्रीनगर के बेमिना से रवाना हुई बस में पीओके लिए लौट रहा केवल एक व्यक्ति ही सवार है। उरी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर भारतीय सेना की अंतिम चौकी कमान से रवाना होने से पहले बस में कुछ और यात्री जायेंगे।
उन्होंने बताया कि पीओके जाने वाले वास्तविक यात्रियों की संख्या दोपहर बाद ही पता चल सकेगी। विपरीत दिशा से शाम को बस के लौटने के बाद पीओके से आने वाले यात्रियों की संख्या के बारे में जानकारी मिल सकेगी।