श्रीनगर और मुजफ्फराबाद के बीच चली 'कारवां-ए-अमन' बस सेवा
नियंत्रण रेखा के पार जाने वाली शांति बस सेवा 'कारवां-ए-अमन' श्रीनगर और मुजफ्फराबाद के बीच सोमवार को चली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी;
By : एजेंसी
Update: 2017-12-04 21:46 GMT
श्रीनगर। नियंत्रण रेखा के पार जाने वाली शांति बस सेवा 'कारवां-ए-अमन' श्रीनगर और मुजफ्फराबाद के बीच सोमवार को चली। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि राज्य से 26 यात्री अपने परिवारों के सदस्यों से मिलने पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर के मुजफ्फराबाद गए, जबकि पांच यात्री मुजफ्फराबाद से यहां आए।
इस बस सेवा की शुरुआत भारत और पाकिस्तान के बीच मेल-जोल बढ़ाने के लिए सात अप्रैल, 2005 में की गई थी।हर सोमवार को बस श्रीनगर से नियंत्रण रेखा के उड़ी सेक्टर में कमान पोस्ट तक यात्रियों को ले जाती है। एक अन्य बस मुजफ्फराबाद से सीमा तक यात्रियों को लाती है।
दोनों ओर के यात्री नियंत्रण रेखा पर 'अमन सेतु' पहुंचते हैं और श्रीनगर से मुजफ्फराबाद की अपनी यात्रा शुरू करने से पहले पैदल पुल को पार करते हैं।