कारवां-ए-अमन बस सेवा उड़ी सेक्टर से रवाना

पीओके की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सेवा आज सुबह उत्तर कश्मीर में बारामूला जिला के उड़ी सेक्टर से रवाना हुई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। ;

Update: 2018-02-19 11:33 GMT

श्रीनगर। श्रीनगर और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर(पीओके) की राजधानी मुजफ्फराबाद के बीच चलने वाली कारवां-ए-अमन बस सेवा आज सुबह उत्तर कश्मीर में बारामूला जिला के उड़ी सेक्टर से रवाना हुई। आधिकारिक सूत्रों ने यह जानकारी दी है। 

सूत्रों के अनुसार चार कश्मीरी यात्रियों को लेकर यह साप्ताहिक बस आज सुबह श्रीनर के बेमिना से उड़ी सेक्टर में भारतीय सेना की अंतिम चाैकी कमान पाेस्ट के लिए रवाना हुई।

सूत्रों ने यूनीवार्ता को बताया कि बस उड़ी सेक्टर के ट्रेड फेसिलिटी सेंटर(टीएफसी) पहुंच चुकी है। 
उन्होंने कहा कि बस में यात्रियों की सही संख्या दोपहर बाद प्राप्त हो सकेगी क्योंकि उड़ी सेक्टर में कई यात्री बस में सवार हाेंगे। पीओके के अतिथियों की संख्या का पता शाम तक चल सकेगा जब बस कमान पोस्ट पहुंचेगी।

गौरतलब है कि आतंकवादी संगठनों के विरोध के बावजूद भारत तथा पाकिस्तान द्वारा आपसी विश्वास को बनाए रखने के लिए सात अप्रैल 2005 को यह बस सेवा शुरू की गयी थी।

Tags:    

Similar News