सवारी बनकर कैब चालक से लूटी कार
रोहिणी जिले के विजय विहार इलाके में एक ओला कैब चालक को बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लूट लिया;
नई दिल्ली। रोहिणी जिले के विजय विहार इलाके में एक ओला कैब चालक को बदमाशों ने पिस्टल के बल पर लूट लिया। बदमाशों के जाने के बाद पीड़ित ने मामले की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस पीड़ित द्वारा बताए गए हुलिए के आधार पर बदमाशों की तलाश कर रही है।
जानकारी के अनुसार, रोजून्द्र सिहं (49) परिवार केसाथ रोहिणी सेक्टर-19 में रहते हैं। वह ओला कैब चलाते हैं।
पुलिस के अनुसार, बीती रात उन्हें बुकिंग मिली कि बादली से रोहिणी सेक्टर-18 आना है। पीड़ित उक्त पते पर पहुंचा। वहां से तीन युवक बैठे और चल दिए।
18 सेक्टर पहुंचने बाद तीनों युवकों ने रिठाला जाने की बात कहीं। पीड़ित को शक हुआ। पीड़ित ने रिठाला मेट्रो स्टेशन के पास कार रोकी। इसी बीच तीनों युवकों ने पीड़ित को पिस्टल के बल पर कार से बाहर निकाला और शोर मचाने पर जान से मारने की धमकी दी और कार लूटकर मौके से फरार हो गए।