कार रैली निकालकर प्राधिकरण का किया जाएगा घेराव

ग्रामीणों की सालों पुरानी आबादी को धवस्त करने के लिए प्राधिकरण द्वारा दिए गए नोटिस के विरोध में ग्रामीण शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए प्राधिकरण का घेराव करेंगे;

Update: 2018-01-05 13:30 GMT

नोएडा। ग्रामीणों की सालों पुरानी आबादी को धवस्त करने के लिए प्राधिकरण द्वारा दिए गए नोटिस के विरोध में ग्रामीण शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए प्राधिकरण का घेराव करेंगे। आठ मार्च को गेझा गांव से एक कार रैली का आायोजन होगा। 

ये रैली प्राधिकरण के कार्यालय सेक्टर-6 पर समाप्त होगी। गांव व आबादी बचाओ संघर्ष समिति के संयोजक रघुराज सिंह ने बताया कि नोएडा प्राधिकरण ने नियमों की अनदेखी की है। चालीस साल के बाद शहर के कचरे का निस्तारण करने के लिए डंपिंग ग्राउंड की याद इन अफसरों को आई है। जो काम शहर के निर्माण के साथ होने चाहिए थे वे चालीस सालों तक नहीं किए गए। रघुराज सिंह ने कहा कि किसानों से जमीन हड़पी और उसका आवंटन बिल्डरों को कर दिया यही काम प्राधिकरण के अफसरों ने किया है। अब गांवों की आबादी को धवस्त करने के लिए नोटिस दिए जा रहे है।

इस अत्याचार को ग्रामीण सहन नहीं करेंगे। उन्होने कहा कि कैंडल मार्च केवल सांकेतिक था। आठ मार्च को गेझा गांव से एक कार रैली का आयोजन होगा। 

ये रैली पूरे शहर और गांवो से होकर नोएडा प्राधिकरण के कार्यालय पर संपन्न होगी। उन्होने कहा कि ये किसी की व्यक्तिगत रैली नहीं बल्कि गांवो और शहर के लोगों का संयुक्त प्रयास होगा। उन्होने लोंगों से अपील की है कि इस रैली को सफल बनाकर प्राधिकरण के अफसरों को ये जताने का प्रयास करें कि यहां के निवासी अत्याचार को सहन करने वाले नहीं है। 

Full View

Tags:    

Similar News