कार सवार शराब तस्करों ने पुलिस पर की गोलीबारी
सेक्टर 99 टी प्वाइंट के पास रविवार रात जांच के दौरान आईटेन कार सवार शराब तस्करों ने पुलिस पर गोलीबारी कर भागने का प्रयास किया;
By : देशबन्धु ब्यूरो
Update: 2017-07-12 13:41 GMT
नोएडा(देशबन्धु)। सेक्टर 99 टी प्वाइंट के पास रविवार रात जांच के दौरान आईटेन कार सवार शराब तस्करों ने पुलिस पर गोलीबारी कर भागने का प्रयास किया।
पुलिस ने जवाबी कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर कार पकड़ ली। लेकिन आरोपी दोनों युवक कार से निकल भागने में कामयाब रहे।
बरामद कार में 5 पेटी शराब एक खाली खोखा मिला। कोतवाली सेक्टर-39 पुलिस ने फरार दोनों आरोपियों की पहचान कर ली है।