कार खाई में गिरी, व्यवसायी समेत दो की मौत, चार घायल
मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र में एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक व्यवसायी समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए हैं।;
By : एजेंसी
Update: 2019-12-28 13:49 GMT
बड़वानी। मध्यप्रदेश के बड़वानी जिले के अंजड़ थाना क्षेत्र में एक कार के खाई में गिर जाने से उसमें सवार एक व्यवसायी समेत दो लोगों की मृत्यु हो गई तथा चार अन्य घायल हो गए हैं।
पुलिस सूत्रों के अनुसार कल रात हुई इस दुर्घटना में हार्डवेयर व्यवसायी सुमित मोदी तथा मजदूर गणेश की मृत्यु हो गई तथा चार अन्य घायल हो गये। सुमित अपनी दुकान के कर्मचारियों तथा मजदूरों को कार से उनके घर छोड़ने जा रहे थे। इसी बीच अचानक ग्राम मंडवाड़ा के समीप संतुलन बिगड़ने से कार पलट कर दो सौ फीट गहरी खाई में गिर गयी। घायलों को बड़वानी स्थित निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।