उप्र के हापुड़ में खड़े ट्रक से कार की भिड़त, 5 की मृत्यु

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में आज हाफिजपुर थाना क्षेत्र में एक खड़े ट्रक से कार के टकरा जाने से 5 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई;

Update: 2019-09-12 15:47 GMT

हापुड़। उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में आज हाफिजपुर थाना क्षेत्र में एक खड़े ट्रक से कार के टकरा जाने से 5 लोगों की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है।

हापुड़ के क्षेत्राधिकारी संतोष सिंह ने कहा कि थाना हाफिजपुर के सोना पेट्रोल पम्प के पास हाइवे 9 पर एक ट्रक खड़ा हुआ था। तभी अमरोहा की तरफ से तेज गति में आ रही एक उससे कार टकरा गई।

इस घटना में कार सवार पांच लोगों की मौत हो गई है जबकि एक की हालत गंभीर है। उसे मेरठ के जिला अस्पताल के लिए रेफर किया गया है।

जबकि ट्रक चालक मौके से फरार बताया जा रहा है। उन्होंने बताया कि सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।

Full View

Tags:    

Similar News