ग्रेनो प्राधिकरण पर दूसरे दिन किसानों का रहा कब्जा
ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय पर दूसरे दिन बुधवार किसानों मुख्य गेट पर कब्जा कर धरना देकर दिन भर बैठे रहे हैं;
ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा औद्योगिक विकास प्राधिकरण कार्यालय पर दूसरे दिन बुधवार किसानों मुख्य गेट पर कब्जा कर धरना देकर दिन भर बैठे रहे हैं। मुख्य गेट पर किसानों का कब्जा होने पर सीईओ देवाषीश पांडा समेत अन्य अधिकारियों को दूसरे गेट से कार्यालय के अंदर घुसना पड़ा।
एसडीएम अंजनी कुमार व एसपी देहात सुनिति मौके पर पहुंच कर किसानों को मुख्य गेट से टैंट हटाने व धरना समाप्त करने को कहा। किसानों ने दोनों अधिकारियों को यह कहते हुए बैरंग वापस कर दिया कि किसानों की लड़ाई प्राधिकरण के अधिकारियों से है। वे किसी भी एक गांव को चुनकर दस फीसदी विकसित भूखंड लगा दे और आबादियों की लीज बैक कर दे तो किसानों को उन पर कुछ विश्वास हो, इसके बाद धरना समाप्त करने के लिए तैयार है।
एसपी देहात व एसडीएम के प्रयास पर भी किसान धरना स्थल से हटने को तैयार नहीं हुए। बाद में प्राधिकरण के महाप्रबंधक परियोजना राजीव त्यागी मौके पर पहुंच कर चार किसानों से सीईओ की वार्ता कराने का आश्वासन दिया लेकिन किसानों ने साफ तौर से कहा कि सीईऔ मौके पर आकर उनसे वार्ता करे।
जिसमें चलते दूसरे दिन भी किसानों व प्राधिकरण अधिकारियों के बीच कोई सहमति नहीं बन पाई। किसान संघर्ष समिति के प्रवक्ता मनवीर भाटी ने कहा कि जब तक किसानों की मांग पूरी नहीं हो जाती है उनका धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। गुरुवार को धरना स्थल पर प्राधिकरण अधिकारियों की शुद्धि बुद्धि के लिए हवन करेंगे। इस दौरान आसपास गांव के सैकड़ों किसान मौजूद थे।