केपटाउन वनडे: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर लिया गेंदबाजी का फैसला
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडिन मार्कराम ने बुधवार को न्यूलैंडस क्रिकेट मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है;
केपटाउन। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडिन मार्कराम ने बुधवार को न्यूलैंडस क्रिकेट मैदान पर भारत के खिलाफ खेले जा रहे तीसरे वनडे में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। भारत छह वनडे मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे है और इस मैच में उसकी कोशिश जीत हासिल करते हुए अपराजेय स्थिति हासिल करने की है। वहीं, मेजबान टीम वापसी की पूरी कोशिश करेगी।
South Africa wins the toss and elects to bowl first in the 3rd ODI against India #SAvIND pic.twitter.com/2nkTn6TYnF
दक्षिण अफ्रीका ने लुंग नगिड़ी और हेइनरिक क्लासेन को वनडे पदार्पण करने का मौका दिया है। वहीं मोर्ने मोर्केल को बाहर जाना पड़ा है। स्पिन गेंदबाज तवरेज शम्सी के स्थान पर आंदिले फेहुलकवायो को अंतिम एकादश में जगह मिली है।
भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ है।
टीमें :
भारत : विराट कोहली (कप्तान), रोहित शर्मा, शिखर धवन, अजिंक्य रहाणे, महेंद्र सिंह धौनी (विकेटकीपर), केदार जाधव, हार्दिक पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, युजवेंद्र चहल।
दक्षिण अफ्रीका : एडिन मार्कराम (कप्तान), हाशिम अमला, हेइनरिक क्लासेन , खाया जोंडो, ज्यां पॉल ड्यूमिनी, डेविड मिलर, क्रिस मौरिस, कागिसो रबादा, लुंगी नगिड़ी, आंदिले फेहुलकवायो, इमरान ताहिर।