कांग्रेस व आप उम्मीदवार ने दाखिल किए नामांकन

 बवाना में विधानसभा उपचुनाव के लिए आज कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रामचंद्र ने अपने अपने नामांकन दाखिल किए;

Update: 2017-08-03 15:53 GMT

नई दिल्ली।  बवाना में विधानसभा उपचुनाव के लिए आज कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेंद्र कुमार व आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रामचंद्र ने अपने अपने नामांकन दाखिल किए। सुरेंद्र कुमार के नामांकन दाखिल करवाने पहुंचे प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस ने ऐसे व्यक्ति को बवाना विधानसभा से उम्मीदवार बनाया है जो तीन बार बवाना विधानसभा से विधायक रह चुके हैं और उनके क्षेत्र में कराए गए 15 वर्षों के काम को देखते हुए जनका वोट करेगी। कांग्रेस उम्मीदवार को ईमानदार उम्मीदवार बताते हुए उन्होने कहा कि भाजपा, आप ने एक दूसरे से उधार लेकर अपने उम्मीदवार बनाए हैं। 

भाजपा पांच अगस्त को दाखिल करेगी नामांकन, आज विरेंद्र सिंह करेंगे प्रचार भाजपा व आम आदमी पार्टी को सत्ता का भूखा बताते हुए माकन ने कहा कि भाजपा से गए नेता को आप पार्टी ने ऐसा क्या लालच दिया है कि उसने अपनी पार्टी छोड़ दी, वहीं आप पार्टी से गए नेता को भाजपा ने ऐसा क्या लालच दिया है कि उसने विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा देकर अपनी पार्टी छोड़कर भाजपा में चले गए।

कांग्रेस की विजय का दावा करते हुए उन्होंने कहा कि दिल्ली में शासन पंगु हो गया है जिसके कारण दिल्ली की हालत बद से बदतर है, महंगाई की मार इस कदर गरीब व मध्यम वर्ग पर पड़ रही है कि लोगों को अपनी रोजमर्रा की जरुरतों को पूरा करने के लिए संघर्ष करना पड़ रहा है। दिल्ली की जनता कांग्रेस के शासन को याद करने लगी है। वहीं भाजपा ने तीन अगस्त से चुनाव प्रचार शुरू करने का ऐलान करते हुए कहा कि भाजपा उम्मीदवार पांच अगस्त को नामांकन दाखिल करेंगे जबकि गुरूवार को यहां केन्द्रीय मंत्री चौधरी बीरेन्द्र सिंह बवाना चौक और पूंठ खुर्द पर दो जनसम्पर्क कार्यालयों का उद्घाटन करेंगे। 

पूर्व भाजपा नेता संभालेंगे आप प्रत्याशी के प्रचार की कमान 

आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी रामचन्द्र ने अलीपुर डीएम ऑफिस में जाकर अपना नामांकन पत्र दाखिल किया और इस मौके पर पार्टी के प्रदेश संयोजक गोपाल राय, वरिष्ठ नेता संजय सिंह, मंत्री इमरान हुसैन के अलावा आधा दर्जन विधायक व बवाना के पूर्व विधायक गुग्गन सिंह रंगा समेत पार्टी के कई नेता मौजूद थे। गोपाल राय ने नामांकन के बाद बताया कि बवाना में केजरीवाल सरकार 200 करोड़ रुपए से जादा का विकास कार्य  करवा रही है और अगले दो साल में इतनी ही और राशि से पूरी विधानसभा में विकास का कार्य करके पूरे इलाके का कायाकल्प कर दिया जाएगा। गोपाल राय ने बताया कि बवाना उपचुनाव के प्रचार की कमान पिछले दिनो आम आदमी पार्टी में शामिल हुए भाजपा के पूर्व विधायक गुग्गन सिंह रंगा को दी है। 

Tags:    

Similar News