कनाडा के सांसद का दिल का दौरा पड़ने से संसद परिसर में निधन

कनाडा के सांसद गॉर्ड ब्राउन का बुधवार को संसद परिसर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया;

Update: 2018-05-03 11:42 GMT

ओटावा।  कनाडा के सांसद गॉर्ड ब्राउन का बुधवार को संसद परिसर में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, ब्राउन (57) 2004 से कंजरवेटिव पार्टी के सांसद रहे।

उन्हें अपने ओटावा कार्यलय में मृत पाया गया। ऐसा माना जा रहा कि दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हुआ। ब्राउन अपने पीछे पत्नी क्लॉडाइन और दो बेटों चांस और ट्रिस्टन को छोड़ गए हैं। 

ब्राउन के निधन के बाद बुधवार दोपहर सभी सांसद हाउस ऑफ कॉमन्स में इकट्ठा हुए और एक मिनट का मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इसके बाद सदन की कार्यवाही दिनभर के लिए स्थगित कर दी गई। 

             


 

Tags:    

Similar News