कनाडा: मिशेल द्वीप पर भीषण आग, कईं इमारतें नष्ट

कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया में रिचमोड़ के मिशेल द्वीप पर भीषण अाग लग गई है और इसकी चपेट में आकर कईं इमारतें नष्ट हो गई हैं;

Update: 2017-10-13 15:22 GMT

टोरंटो। कनाडा में ब्रिटिश कोलंबिया में रिचमोड़ के मिशेल द्वीप पर भीषण अाग लग गई है और इसकी चपेट में आकर कईं इमारतें नष्ट हो गई हैं।

सीबीसी न्यूज ने आज यह जानकारी दी। बताया जा रहा है कि यह आग कल रात लगी और अभी भी जारी है तथा विस्फोट की जोरदार आवाजें भी सुनाई पड़ रही हैं।

इस द्वीप में कई औद्योगिक इकाइयां है अौर यहां इस वर्ष जनवरी तथा जून में भी अाग की घटनाएं हुई थी।

Full View

Tags:    

Similar News