कनाडा कई वर्षों से हमारे देश का लाभ उठा रहा है: डोनाल्ड ट्रंप
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कनाडा कई वर्षों से अमेरिकी व्यापार का लाभ उठाता आ रहा है;
By : एजेंसी
Update: 2018-09-01 11:17 GMT
उत्तरी कैरोलिना। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि कनाडा कई वर्षों से अमेरिकी व्यापार का लाभ उठाता आ रहा है।
अमेरिकी राष्ट्रपति का यह बयान ऐसे समय में आया है जब अमेरिका और कनाडा उत्तर अमेरिकी मुक्त व्यापार समझौते (नाफ्टा) पर वार्ता कर रहे हैं और दोनों देशों की वार्ता किसी सिरे नहीं चढ़ पा रही है।
ट्रंप ने अमेरिकी राज्य उत्तरी कैरोलिना में भाषण के दौरान कहा, “मैं कनाडा को पसंद करता हूं लेकिन कनाडा कई वर्षों से हमारे देश का लाभ उठा रहा है।”