सार्थक व दृढ़ संकल्प से दुनिया का कर सकते हैं नेतृत्व : पंकज

22वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के अंतर्गत मोटीवेशनल कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास क युनिकेशन के केजी सुरेश ने मोटीवेशनल स्पीच में कहा कि मीडिया को सकारात्मक रिपोर्टिंग कर समाज;

Update: 2018-01-15 13:19 GMT

ग्रेटर नोएडा। 22वें राष्ट्रीय युवा उत्सव के अंतर्गत मोटीवेशनल कार्यक्रम का आयोजन हुआ, जिसमें इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मास क युनिकेशन के केजी सुरेश ने मोटीवेशनल स्पीच में कहा कि मीडिया को सकारात्मक रिपोर्टिंग कर समाज का नेतृत्व करना चाहिए। मीडिया को सकारात्मक रुख पेश करके के लिए युवाओं में ऊर्जा का संचार करना चाहिए।

इससे देश और युवाओं को आगे बढ़ाने में मीडिया अपनी भूमिका निभा सकता है। नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने कहा कि हम अपने सार्थक और दृढ़ संकल्प से दुनिया का नेतृत्व कर सकते हैं। जैसा स्वामी विवेकानंद ने शिकागो के सम्मेलन में लोगों का नेतृत्व किया था। शिक्षा के क्षेत्र में भी भारत किसी से पीछे नहीं है।

भारत के युवाओं ने दुनिया में अपना लोहा मनवाया है और विभिन्न क्षेत्र में अपनी प्रतिभा के जरिए मुकाम हासिल किया। उन्होंने कहा कि भारत सरकार ने शिक्षा, कौशलता, ऋण आदि की अनेक योजनाएं युवाओं के लिए उपलब्ध कराई। शिक्षा और कौशलता नए भारत की इबारत लिखेगा। उन्होंने कहा कि युवाओं को अपनी ताकत, क्षमता, इच्छा, लक्ष्य स्पष्ट होना जरुरी है तभी जीवन की सफलता और आनन्द मिल सकता है। 

Full View

Tags:    

Similar News