डांस रियलिटी शो कर सकती हूं : पूजा

 हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया' से निर्देशन के क्षेत्र में करियर की शुरुआत कर चुके फिल्मकार शशांक खेतान का कहना है कि वह बॉलीवुड शोमैन सुभाष घई पर बायोपिक बनाना पसंद करेंगे।;

Update: 2017-03-11 16:30 GMT

नई दिल्ली। वर्ष 2009 में 'मन की आवाज प्रतिज्ञा' में प्रतिज्ञा की भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री पूजा गौर का कहना है कि वह किसी टेलीविजन रियलिटी शो का हिस्सा बन सकती हैं।  पूजा ने आईएएनएस से कहा, "रियलिटी टीवी शो करने से मुझे कोई फर्क नहीं पड़ेगा। मैं डांस रियलिटी शो कर सकती हूं, लेकिन 'बिग बॉस' को लेकर मैं थोड़ा परेशान हूं।"

उन्होंने कहा, "मैं नहीं समझती कि मैं लगातार निगरानी में और मनोरंजन या फोन के बिना रह सकती हूं। मैं 'बिग बॉस' के बारे में सोच भी नहीं सकती हूं।" पूजा अक्सर 'सावधान इंडिया' की मेजबानी करते नजर आ चुकी हैं। इससे पहले 2015 में उन्हें 'एक नई उम्मीद-रोशनी' जैसे धारावाहिक में देखा जा चुका है।

Tags:    

Similar News