दिल्ली में पीडब्ल्यूडी सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान

दिल्ली सरकार ने अपने दायरे में आने वाली लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान शनिवार से शुरु किया।

Update: 2019-10-05 12:42 GMT

नई दिल्ली । दिल्ली सरकार ने अपने दायरे में आने वाली लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) की सड़कों को गड्ढा मुक्त बनाने का अभियान  से शुरु किया।

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज इसकी जानकारी देते हुए कहा कि 50 विधायक 25..25 किलोमीटर सड़क का निरीक्षण करेंगे । इस दौरान हर विधायक के साथ एक इंजीनियार भी होगा ।

 केजरीवाल ने ट्वीटर पर लिखा ऐप के जरिये गड्ढे अथवा सड़कों में अन्य खराबी की तस्वीर और स्थान रिकार्ड होगा तथा हर खराबी को तुरंत ठीक कर दिया जायेगा।

दिल्ली सरकार (PWD) के आधीन दिल्ली की कुछ ही सड़कें आती है, लेकिन उनपर रोज लाखों वाहन चलते हैं

बारिश से सड़कों पर जो असर होता है उससे किसी को असुविधा न हो इसलिए ये अभियान चलाया जा रहा है

इतने बड़े स्तर पर पहली बार सड़कों का निरीक्षण हो रहा है। https://t.co/8ADkYjpTTB

— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) October 5, 2019

उन्होंने कहा कि पीडब्ल्यूडी के अधीन दिल्ली की कुछ ही सड़कें आती हैं, लेकिन उन पर रोज लाखों वाहन चलते हैं। बारिश से सड़कों पर जो असर होता है उससे किसी को असुविधा नहीं हो इसलिए यह अभियान चलाया जा रहा है ।

मुख्यमंत्री ने कहा कि इतने बड़े स्तर पर पहली बार सड़कों का निरीक्षण हो रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News