परिषदीय विद्यालयों में नामांकन बढ़ाने के लिए चलाया जाएगा अभियान
गर्मियों की छुट्टी समाप्त होने के बाद स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए शिक्षकों को कमर कसनी होगी;
ग्रेटर नोएडा। गर्मियों की छुट्टी समाप्त होने के बाद स्कूलों में बच्चों के दाखिले के लिए शिक्षकों को कमर कसनी होगी, परिषदीय विद्यालयों में नामांकन संख्या बढ़ाने के लिए राज्य परियोजना निदेशक ने प्रदेश भर के बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है। गर्मी की छुट्टी के बाद 1 जुलाई से स्कूल खुल जाएंगे, इस दौरान नामांकन के लिए विशेष जोर लगाया जाएगा।
15 जुलाई तक चलने वाले नामांकन पखवाड़ा में बच्चों की ज्यादा सहभागिता के लिए गुरुजनों को निर्देश दिए गए हैं। 1 अप्रैल से शुरू हुए शैक्षिक सत्र 2017-18 में 30 अप्रैल तक परिषदीय स्कूलों में बच्चों को नामांकित कराने के लिए स्कूल चलो अभियान के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए थे, जिसका कुछ खास असर देखने को नहीं मिला।
स्कूल चलो अभियान के बाद परीक्षाफल वितरण कर स्कूलों में गर्मियों का अवकाश कर दिया गया है। पहले चरण में संचालित हुए अभियान में स्कूलों में नामांकित बच्चों की संख्या अपेक्षा के अनुरूप न होने के कारण शासन ने अब दूसरे चरण में नामांकन पखवाड़ा मनाने का फैसला किया है।
1 जुलाई से दोबारा खुल रहे परिषदीय स्कूलों में अगले 15 दिनों तक नामांकन पखवाड़ा मनाया जाएगा। नामांकन पखवाड़ा के दौरान सभी परिषदीय स्कूलों में प्रवेश उत्सव कार्यक्रम जोर शोर के साथ आयोजित किए जाएंगे।
राज्य परियोजना निदेशक इस संबंध में प्रदेश के सभी बेसिक शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी किया है, स्कूल खुलने के बाद जुलाई के पहले पखवाड़े में शिक्षकों को लगाया जाएगा। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी प्रवेश यादव ने बताया कि प्राथमिक विद्यालयों में नामांकन संख्या बढ़ाना जुलाई माह की पहली प्राथमिकता होगी।